उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर आई जी बोले- मुठभेड़ में दो बदमाशों को मार गिराया, कॉम्बिंग जारी

यूपी के कानपुर जिले में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पुलिस हत्याकांड को लेकर आईजी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया है. वहीं बदमाशों की तलाश में पुलिस लगातार कांबिंग भी कर रही है.

बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग जारी
बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग जारी

By

Published : Jul 3, 2020, 4:45 PM IST

कानपुर:जिले में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस मुठभेड़ में एक डिप्टी एसपी सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि चार पुलिसकर्मी और होमगार्ड सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से बदमाशों की धरपकड़ में एसटीएफ को लगा दिया गया है. इसके साथ ही 50 थानों की फोर्स भी आसपास के इलाकों में कांबिंग कर रही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए एडीजी जोन जय नारायण सिंह ने माना कि शुरुआत में पुलिस से चूक हुई, जिसके चलते 8 जवान शहीद हो गए.

जिले के चौबेपुर गांव से 4 किलोमीटर आगे काशीराम नवादा गांव में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ जारी है. इस एनकाउंटर में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया है. ईटीवी भारत की टीम ने एनकाउंटर के ग्राउंड जीरो का जायजा लिया. एनकाउंटर में मार गिराए दोनों बदमाशों का नाम अतुल दुबे और उसका रिश्तेदार प्रेम प्रकाश बताया जा रहा है. आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि अभी बाकी बदमाशों की तलाश जारी है.

बता दें कि गुरुवार देर रात हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस की टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में बिल्हौर सीओ देवेंद्र कुमार मिश्रा, शिवराजपुर के सोमेश यादव समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details