कानपुर : जनपद कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुरी पुल के ऊपर दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं भीषण टक्कर के बाद गोविंदपुरी के नए पुल पर भारी जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों को किनारे लगवा कर सड़क को जाम से मुक्त कराया.
गुरुवार की दोपहर कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर गलत दिशा में आ रही दो तेज रफ्तार कार आपस में आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी, जिससे कार का एयर बैग खुल गया. कार में सवार केनरा बैंक गोविन्द नगर ब्रांच के मैनेजर गोपाल पाण्डे हादसे में मामूली रूप से जख्मी हो गए. उन्होंने बताया कि वह बैंक के कुछ काम से विकास नगर जा रहे थे. जैसे ही वह ओवर ब्रिज पर चढ़े, उल्टी साइड से आ रही अल्टो कार उनकी कार में टक्कर मार दी. टक्कर से बैंक मैनेजर गोपाल की कार के दोनों एयर बैग खुल गए. जिससे वह चोटिल हो गए.