उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घाटमपुर उपचुनाव: गाड़ियों का काफिला लेकर निकले बसपा प्रत्याशी, मुकदमा दर्ज

कानपुर जिले की घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस दौरान बसपा प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता व धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. इस मामले में कोतवाली में बसपा प्रत्याशी समेत 19 वाहन चालकों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बसपा प्रत्याशी के खिलाफ घाटमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बसपा प्रत्याशी के खिलाफ घाटमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

By

Published : Oct 19, 2020, 3:51 AM IST

कानपुर:घाटमपुर विधासनभा सीट सेबसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार द्वारा प्रशासन से 10 गाड़ियों के लिए परमिशन लेने के बावजूद ज्यादा गाड़ियों का काफिले में इस्तेमाल किया गया. इसके चलते स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बसपा प्रत्याशी के खिलाफ घाटमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि बसपा प्रत्याशी ने धर्मपुर बम्बा के पास इजाजत से अधिक वाहनों का उपयोग कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

बसपा कार्यकर्ताओं में मची खलबली
बताते चलें कि घाटमपुर के भीतरगांव क्षेत्र में निरीक्षण के लिए जाते समय बसपा प्रत्याशी की गाड़ियों का काफिला डीएम कानपुर को मिला था. इसके चलते बसपा प्रत्याशी समेत 19 वाहन चालकों पर कोतवाली में आचार संहिता व धारा 144 का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे बसपा कार्यकर्ताओ में खलबली मची हुई है. उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार ने निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेकर वाहन जुलूस निकाला था. इसमें बसपा प्रत्यशी को 10 वाहनों की अनुमति दी गई थी. आरोप है कि इसके बावजूद वह दर्जनों वाहनों का काफिला लेकर निकले.

डीएम को जांच करता देख कई गाड़ियां निकल भागीं
दोपहर बाद भीतरगांव विकास खंड के बूथों का निरीक्षण करने के लिए निकले डीएम आलोक तिवारी को बसपा प्रत्याशी का जुलूस खदरी गांव के सामने मिला. वहीं डीएम आलोक तिवारी ने झंडे लगी कई गाड़ियों को रोक कर पूछताछ की. डीएम आलोक तिवारी को गाड़ियां रोकता देख कई गाड़ियां दूसरे रास्ते से निकल भागीं. डीएम के निर्देश पर तहसीलदार विनीत कुमार ने लेखपालों की मदद से काफिले में मौजूद 19 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर नोट किये.

मजिस्ट्रेट एफएसटी-2 श्याम सिंह की तहरीर पर बसपा प्रत्याशी और चिन्हित वाहनों के चालकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस के अनुसार मामले की विवेचना के बाद तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details