कानपुर: जिले के कल्याणपुर में एक कोचिंग संचालक की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. मृतका के बाएं हाथ में पांच जगह ब्लेड मारने जैसे निशान भी मिले हैं. घटना की जानकारी पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि मृतका द्वारा आत्महत्या से पहले अपने खून से सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने 'आई लव यू बाबू' लिखा था.
केडीएमए स्कूल के पीछे केशवपुरम में रहने वाले अविनाश शर्मा काकादेव में मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए कैरियर इंस्टिट्यूट नाम की कोचिंग चलाते हैं. उन्होंने अपने ही इंस्टिट्यूट में नौकरी करने वाली विजय नगर निवासी कमलप्रीत (24) से 8 महीने पहले लव मैरिज की थी. शुक्रवार सुबह अविनाश सोकर उठे तो कमरे में कमलप्रीत नहीं थी. इसके बाद वे कमलप्रीत को तलाशते हुए मकान के सेकंड फ्लोर में बने कमरे में पहुंचे. जहां कमलप्रीत दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रही थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.