उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पनकी और कल्याणपुर में सीएमओ का चला हंटर, दो अस्पताल सीज - कानपुर में दो अस्पताल सीज

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सीएमओ ने बुधवार देर रात दो अस्पतालों को सीज कर दिया. इतना ही नहीं, सीएमओ ने अस्पताल संचालकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है. अस्पतालों पर यह कार्रवाई लाइसेंस न दिखा पाने की वजह से की गई है.

kanpur cmo dr anil kumar mishra seized two hospitals
कानपुर में सीएमओ ने दो अस्पतालों को सीज किया.

By

Published : Sep 24, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 2:51 PM IST

कानपुर: पनकी और कल्याणपुर में मानकों को ताक पर रख कर चल रहे अस्पतालों पर जिलाधिकारी और सीएमओ का बुधवार देर रात हंटर चला. सीएमओ ने पनकी में बने महावीर अस्पताल और कल्याणपुर के वेदांता अस्पताल का लाइसेंस न होने और अनिमितता पाए जाने पर उन्हें सीज कर दिया. साथ ही अस्पताल संचालकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया. इतना ही नहीं, सीएमओ ने पनकी के महावीर अस्पताल के संचालक को तत्काल गिरफ्तार करा दिया. वहीं वेदांता अस्पताल के संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

सीएमओ ने दो अस्पतालों को सीज किया.

जिलाधिकारी आलोक तिवारी के आदेश के बाद बुधवार देर रात सीएमओ डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पताल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर दिया. सीएमओ सबसे पहले अचानक पनकी में बने महावीर अस्पताल पहुंच गए. वहां पर जब अस्पताल संचालक से लाइसेंस मांगा तो वह न तो लाइसेंस दिखा पाए और न अन्य कागजात दिखा पाए, जिसके बाद सीएमओ ने संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए अस्पताल को सीज कर दिया और पनकी थाने में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार भी करा दिया.

सीएमओ इसके बाद सीधे कल्याणपुर के वेदांता अस्पताल पहुंच गए. वेदांता के रिसेप्शन में बैठी युवती सीएमओ को ही नहीं पहचान पाई और सीएमओ से ही पूछताछ करने लगी. युवती ने पहले पूछा-आप कौन हैं और क्या काम है. सीएमओ ने कहा-मैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर हूं. यह सुनने के बाद युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई. वहीं अस्पताल संचालक ने जब सीएमओ को देखा तो उनके भी हाथ पैर फूल गए.

सीएमओ ने संचालक से सबसे पहले अस्पताल का लाइसेंस मांगा, जो वे नहीं दिखा सके. अनिमितताओं को देख सीएमओ भड़क गए और अस्पताल को तत्काल सीज करने के आदेश दे दिए. वहीं उन्होंने कल्याणपुर थाने में तत्काल वेदांता हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. वहीं पुलिस के आने से पहले अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:कानपुर: अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर चला जिलाधिकारी का हंटर, दो सीज

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएमओ अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि कल्याणपुर और पनकी में बड़ी संख्या में बिना लाइसेंस के अस्पतालों का संचालन हो रहा था, जिसकी जानकारी जिलाधिकारी को मिल रही थी. जिलाधिकारी के आदेश के बाद बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

कानपुर में बिना लाइसेंस के अस्पताल नहीं चलेंगे. अगर कोई अस्पताल बिना लाइसेंस के चलते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा, सीएमओ

Last Updated : Sep 24, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details