कानपुरः जिले के लोगों को अब जल्द ही जाम से निजात मिलने वाली है, मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आईआईटी चौराहे से मेट्रो के पिलर के काम की शुरुआत बटन दबाकर करेंगे.
कानपुर में जाम के झाम से योगी दिलाएंगे निजात, 15 नवंबर को दे रहे ये बड़ी सौगात - कानपुर न्यूज
उत्तर प्रदेश के कानपुर की सबसे बड़ी समस्या से निजात मिलने का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है. इसको लेकर शुक्रवार से काम भी शुरू हो जाएगा, जिसकी शुरुआत करने खुद सीएम योगी जिले में पहुंच रहे हैं.
पहले चरण में मेट्रो आईआईटी से मोतीझील तक चलाई जाएगी. उसके बाद मेट्रो का विस्तार किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. कानपुर मंडलायुक्त सुधीर कुमार बोबडे ने सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए आईआईटी में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेट्रो के शिलान्यास के साथ एलिवेटेड पुल का शुभारंभ भी सीएम योगी शुक्रवार को करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे कानपुर आईआईटी पहुंचेंगे, जहां से बटन दबाकर योजना का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री आईआईटी सभागार में जनता को सम्बोधित भी करेंगे.