उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में जाम के झाम से योगी दिलाएंगे निजात, 15 नवंबर को दे रहे ये बड़ी सौगात - कानपुर न्यूज

उत्तर प्रदेश के कानपुर की सबसे बड़ी समस्या से निजात मिलने का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है. इसको लेकर शुक्रवार से काम भी शुरू हो जाएगा, जिसकी शुरुआत करने खुद सीएम योगी जिले में पहुंच रहे हैं.

मेट्रो पर शुक्रवार से शुरू होगा काम

By

Published : Nov 14, 2019, 7:04 PM IST

कानपुरः जिले के लोगों को अब जल्द ही जाम से निजात मिलने वाली है, मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आईआईटी चौराहे से मेट्रो के पिलर के काम की शुरुआत बटन दबाकर करेंगे.

मेट्रो पर शुक्रवार से शुरू होगा काम.

पहले चरण में मेट्रो आईआईटी से मोतीझील तक चलाई जाएगी. उसके बाद मेट्रो का विस्तार किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. कानपुर मंडलायुक्त सुधीर कुमार बोबडे ने सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए आईआईटी में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेट्रो के शिलान्यास के साथ एलिवेटेड पुल का शुभारंभ भी सीएम योगी शुक्रवार को करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे कानपुर आईआईटी पहुंचेंगे, जहां से बटन दबाकर योजना का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री आईआईटी सभागार में जनता को सम्बोधित भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details