कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर शहर में थे. यहां उन्होंने किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में आयोजित भाजपा के क्षेत्रीय अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन में मंच से दलित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सीएम बोले, अब भाजपा की पैठ अन्य वर्गों की तरह अनुसूचित वर्ग में भी हो गई है. इसके साथ ही सीएम ने दलित वोटरों को रिझाने के लिए केंद्र व योगी सरकार की योजनाओं का पिटारा खोल दिया.
अपने सम्बोधन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर मुस्कान दिखी, तो मंच पर उपस्थित 40 से ज्यादा वरिष्ठ पदाधिकारी व सरकार के मंत्री भी खुश नजर आए. सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने उज्ज्वला योजना, हर घर नल योजना समेत कई अन्य योजनाओं में लाखों की संख्या में लाभार्थी तैयार किए हैं. सम्बोधन के दौरान उप्र के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की सफलता के कई उदाहरण भी मंच से बताए.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीएम योगी ने क्या कहाःसीएम योगी को सुनने के बाद तालियों का जो शोर था, वो बता रहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा अब अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को एकजुट करने में सफल हो चुकी है. साथ ही भाजपा ने बस्तियों में अपनी पकड़ ठोस कर ली है. मंच पर सीएम योगी के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल उपस्थित रहे.
दीपावली से पहले कानपुर को 501 करोड़ रुपये की सौगात: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से ठीक 14 दिन पहले कानपुर आकर लाखों शहरवासियों को 501 करोड़ रुपये की सौगात दी. सीएम ने किदवई नगर स्थित मंच से 43 परियोजनाओं का जहां शिलान्यास किया, वहीं 110 कार्यों का लोकार्पण किया. सीएम ने कहा, कानपुर के विकास को लेकर मैं हमेशा प्रयासरत रहता हूं. उप्र की प्रगति में कानपुर के योगदान की भूमिका सर्वाधिक है.