उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित वोटरों के लिए कानपुर में CM Yogi ने खोला योजनाओं का पिटारा, दीपावली का तोहफा भी दिया - सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Kanpur Visit: कानपुर में सीएम योगी ने दलितों के सम्मेलन में हिस्सा लेकर उनको रिझाने का प्रयास किया. इसके साथ ही उन्होंने आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए मंच के कई बातें कहीं. कह सकते हैं कि उनका 15 मिनट का भाषण महिलाओं पर ही केंद्रीत रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 6:30 PM IST

कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर शहर में थे. यहां उन्होंने किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में आयोजित भाजपा के क्षेत्रीय अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन में मंच से दलित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सीएम बोले, अब भाजपा की पैठ अन्य वर्गों की तरह अनुसूचित वर्ग में भी हो गई है. इसके साथ ही सीएम ने दलित वोटरों को रिझाने के लिए केंद्र व योगी सरकार की योजनाओं का पिटारा खोल दिया.

अपने सम्बोधन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर मुस्कान दिखी, तो मंच पर उपस्थित 40 से ज्यादा वरिष्ठ पदाधिकारी व सरकार के मंत्री भी खुश नजर आए. सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने उज्ज्वला योजना, हर घर नल योजना समेत कई अन्य योजनाओं में लाखों की संख्या में लाभार्थी तैयार किए हैं. सम्बोधन के दौरान उप्र के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की सफलता के कई उदाहरण भी मंच से बताए.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीएम योगी ने क्या कहाःसीएम योगी को सुनने के बाद तालियों का जो शोर था, वो बता रहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा अब अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को एकजुट करने में सफल हो चुकी है. साथ ही भाजपा ने बस्तियों में अपनी पकड़ ठोस कर ली है. मंच पर सीएम योगी के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल उपस्थित रहे.

दीपावली से पहले कानपुर को 501 करोड़ रुपये की सौगात: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से ठीक 14 दिन पहले कानपुर आकर लाखों शहरवासियों को 501 करोड़ रुपये की सौगात दी. सीएम ने किदवई नगर स्थित मंच से 43 परियोजनाओं का जहां शिलान्यास किया, वहीं 110 कार्यों का लोकार्पण किया. सीएम ने कहा, कानपुर के विकास को लेकर मैं हमेशा प्रयासरत रहता हूं. उप्र की प्रगति में कानपुर के योगदान की भूमिका सर्वाधिक है.

15 मिनट के सम्बोधन में आधी आबादी पर रहा फोकस: सीएम योगी आदित्यनाथ वैसे तो दोपहर तीन बजे जेके मंदिर पहुंच गए थे. पर उन्होंने यहां ठीक 3:44 बजे अपना सम्बोधन शुरू किया. सीएम ने कहा, कि अगर हम देश की आधी आबादी को सशक्त और आत्मनिर्भर बना देंगे तो जिस सशक्त भारत की कल्पना की जा रही है, वो सपना बहुत जल्द पूरा होगा.

सीएम योगी ने महिलाओं को दी सिलाई मशीनःसीएम ने जेके मंदिर प्रांगण में जेके समूह की ओर से हुए कार्यक्रम के दौरान 300 महिलाओं को जब सिलाई मशीन दीं तो कुछ महिलाओं से पूछा, क्या आपने ट्रेनिंग ली है? इस पर महिलाओं का सकारात्मक जवाब सुनकर सीएम यहां भी मुस्कुराए. उन्होंने कहा, हमारे देश में मैनपॉवर की कमी नहीं है. यानी स्किल तो है, अब बस उसे सही दिशा देने की जरूरत है.

कानपुर के जेके मंदिर की सीएम योगी ने की तारीफःउन्होंने जेके मंदिर की भव्यता व साफ-सफाई से मोहित होकर कहा, कि यह एक ऐसा मंदिर है, जिसकी बानगी देश भर के सभी मंदिरों के सामने प्रस्तुत की जानी चाहिए. पिछले 100 सालों से जेके समूह द्वारा सामाजिक कार्यों को किए जाने की बात सुनकर सीएम ने पूरे समूह को मंच से बधाई दी. सीएम के हाथों सिलाई मशीन पाकर जरूरतमंद महिलाएं भी खुश दिखीं.

सीएम योगी ने भगवान राधा-कृष्ण का प्रसाद ग्रहण कियाःकार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम योगी ने जेके मंदिर में भगवान राधा-कृष्ण के दर्शन के प्रसाद भी ग्रहण किया.यहां विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महापौर प्रमिला पांडेय, जेके समूह के निदेशक अभिषेक सिंहानिया, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi in Auraiya: सीएम योगी ने कहा- महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी प्राथमिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details