उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

14 दिसंबर के कार्यक्रमों का जायजा लेने कानपुर पहुंचे सीएम योगी, सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन - cm yogi selfie

सीएम योगी 14 दिसंबर को होने वाले पीएम के कार्यक्रमों का जायजा लेने कानपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने सीसामऊ नाले पर बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया.

etv bharat
गंगा बैराज का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी

By

Published : Dec 12, 2019, 4:43 PM IST

कानपुर:पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को सीएम योगी कानपुर पहुंचे. चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा. यहां से सीएम योगी सबसे पहले अफसरों के साथ गंगा बैराज स्थित अटल घाट पहुंचे.

गंगा बैराज का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी.

गंगा का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी
सीएम योगी अटल घाट से बोट बस पर सवार होकर गंगा की अमृता को जांचने के लिए निकल पड़े. अटल घाट से होते हुए परमट घाट, सरसैया घाट होते हुए सीसामऊ नाले पहुंचे. कभी अपनी गंदगी के लिए जाना जाने वाला एशिया का सबसे बड़ा नाला सीसामऊ हुआ करता था, जो अब बंद हो गया है. साथ ही नमामि गंगे का सेल्फी प्वाइंट भी नाले पर बनाया गया है, जहां सीएम योगी ने सेल्फी ली और सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया.

14 दिसंबर को आ रहे पीएम मोदी
बता दें कि 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच रहे हैं. पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने और फाइनल टच देने के लिए मुख्यमंत्री दूसरी बार कानपुर पहुंचे हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से विचार विमर्श करेंगे.

इसे भी पढे़ं:- कानपुर: सीएम योगी ने सेल्फी लेकर सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details