कानपुर:पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को सीएम योगी कानपुर पहुंचे. चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा. यहां से सीएम योगी सबसे पहले अफसरों के साथ गंगा बैराज स्थित अटल घाट पहुंचे.
गंगा का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी
सीएम योगी अटल घाट से बोट बस पर सवार होकर गंगा की अमृता को जांचने के लिए निकल पड़े. अटल घाट से होते हुए परमट घाट, सरसैया घाट होते हुए सीसामऊ नाले पहुंचे. कभी अपनी गंदगी के लिए जाना जाने वाला एशिया का सबसे बड़ा नाला सीसामऊ हुआ करता था, जो अब बंद हो गया है. साथ ही नमामि गंगे का सेल्फी प्वाइंट भी नाले पर बनाया गया है, जहां सीएम योगी ने सेल्फी ली और सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया.