कानपुर: उत्तर प्रदेश के मैनचेस्टर के नाम से मशहूर कानपुर के औद्योगिक विकास को फिर से पटरी पर लाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मेट्रो का शिलान्यास किया. सीएम योगी और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप सिंह पुरी ने आईआईटी कानपुर गेट के सामने मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला नारियल फोड़ कर रखी.
सीएम ने किया जनसभा को संबोधित
सीएम योगी ने शिलान्यास के बाद आईआईटी के ऑडिटोरियम में जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पहले की सरकारें सिर्फ शिलान्यास पर यकीन करती थी, लेकिन हमारी सरकार सच्चे विकास का काम करती है.
बंद उद्योगों की होगी फिर से शुरुआत
सीएम योगी ने कहा कि इसलिए हम शिलान्यास नहीं शुभारंभ करते हैं. उन्होंने कहा कि कानपुर शहर, जो 15 वर्ष पहले देश के शीर्ष दस शहरों में शुमार होता था. इसके बाद 15 वर्ष की सरकारों में इस शहर की स्थिति बद से बदतर हो गई. हमारी सरकार मेट्रो और डिफेंस मैनुफैक्चरिंग के जरिए कानपुर में बंद उद्योगों को फिर से चालू करने में मील का पत्थर साबित होगी.
सपा सरकार पर कसा तंज
इतना ही नहीं सपा सरकार पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में पूर्व की सरकारें देश की जनता की जेब में डाका डालना चाह रही थी. हमारी सरकार ने न सिर्फ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की कॉस्ट घटाई, बल्कि कार्य भी तेजी से चल रहा है.