कानपुर:मेट्रो ट्रायल रन का शुभारंभ करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर नगर निगम में बनाए गए जीका वायरस कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे. साथ ही जीका संक्रमित व्यक्तियों के लिए किस प्रकार से नियमावली लागू की जा रही है. उसकी भी जानकारी लेंगे. कानपुर महानगर में पिछले कई दिनों से जीका वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हो चुका है. अब तक कानपुर में जीका वायरस के 105 मरीज सामने आ चुके हैं.
कानपुर में सीएम का ये दौरा मुख्य रूप से जीका वायरस के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकथाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 3 घंटे शहर में रहेंगे और डीए सभागार में सरकार के कुछ मंत्रियों और स्वास्थ विभाग के आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. सीएम योगी जीका वायरस के संक्रमण को रोकने लिए दिशा निर्देश जारी करेंगे. साथ ही अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.
इसके पहले सीएम योगी ने आज कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ बटन दबाकर किया. इस मौके पर उन्होंने निर्धारित समय से पहले आज ट्रायल रन शुरू होने पर प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि अगले चार-छह हफ्तों में यह सेवा नियमित रूप से शुरू हो जाएगी.