कानपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का शिलान्यास किया. यहां उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों के तीमारदारों के प्रति संवेदनहीनता दिखाने पर जमकर फटकारा.
कानपुर : सीएम योगी ने डॉक्टरों को पढ़ाया मानवता का पाठ
कानपुर पहुंचे सीएम योगी ने गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों की तरफ से दिखाई जाने वाली संवेदनहीनता को लेकर दुख जताया.
सीएम योगी ने कहा कि मुझे सुनने को मिलता है कि कानपुर में डॉक्टरों ने तीमारदारों के साथ मारपीट की. इससे मुझे बहुत कष्ट होता है. डॉक्टरों के इस रवैया की उन्होंने कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि डॉक्टरी पढ़कर इसे केवल पेशा नहीं बनाना चाहिए. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों की संवेदनहीनता को लेकर कहा कि अच्छी पढ़ाई करने से संवेदना नहीं आती है.
ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी को लेकर भी उन्होंने कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि अक्सर डॉक्टर शहर की ओर भागने में लगे रहते हैं, जबकि भारत सरकार ग्रामीण इलाकों में भी डॉक्टरों के लिए उच्च सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में रहती है. फिर भी ग्रामीण इलाकों में डॉक्टर 1 महीने जाते हैं और 2 महीने की छुट्टी लेकर बैठ जाते हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अस्पताल जाए या न जाए, सरकार जनता तक बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचाएगी. उन्होंने टेलीमेडिसिन को इस समस्या के समाधान के रूप में पेश किया.