कानपुर:शहर के होजरी कारोबारी को प्रदेश सरकार ने नई सौगात दी है. साल 2017 में जब से योगी सरकार बनी थी. उसके बाद तभी से ही कारोबारी होजरी क्लस्टर की मांग कर रहे थे. लेकिन अब इन उद्यमियों को फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स (Flatted Factory Complex) का तोहफा मिला है.
होजरी कारोबारी क्लस्टर की मांग साल 2017 से लगातार कर रहे थे. लेकिन सरकार के जिम्मेदारों ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. वह समूह के रूम में एकजुट होकर अपने उद्यम को बढ़ावा दे सकें. बता दें, कि बिना क्लस्टर के उन्हें अपने उद्योगों में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था. साल 2022 में योगी सरकार के दूसरा कार्यकाल में होजरी उद्यमियों को राहत मिली है. प्रदेश सरकार ने शहर के दादा नगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स बनाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 जून को इस कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़ें: ... जब प्रिंसिपल ने महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीटा, देखें वीडियो
इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले उप्र लघु उद्योग निगम लिमिटेड (यूपीएसआइसी) के अधीक्षण अभियंता प्रभात बाजपेयी ने बताया कि इस कॉम्प्लेक्स में होजरी उद्यमी को पहुंचना होगा और वहां उद्योगों से जुड़ी सारी सुविधाएं मुहैया होंगी. बता दें, कि प्लग एंड प्ले सिस्टम पर यह कॉम्प्लेक्स आधारित है. उद्यमी यहां आए और अपने उद्यम की शुरुआत कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण में बनने वाले इस कॉम्प्लेक्स को 6,070 वर्गमीटर भूमि पर बनाया जाएगा और यह भवन पांच मंजिला का होगा. अभी कुल इसमें 162 फ्लैट्स बनाए जाएंगे. 18 महीने में यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा.
कानपुर होजरी सिलाई एसोसिएशन के संरक्षक और होजरी कारोबारी बलराम नरूला ने कहा, कि इस कॉम्प्लेक्स की मांग एसोसिएशन सालों से कर रहा था. जो कि अब पूरी हो पाई है. हालांकि, शहर में होजरी कारोबारियों की संख्या हजारों में हैं. ऐसे में और अधिक कॉम्प्लेक्स की जरूरत होगी, जिसके लिए सरकार से लगातार संवाद करेंगे. वहीं, जो तोहफा अभी प्रदेश सरकार से मिल रहा है. वह पूरी तरह से स्वीकार है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप