कानपुर: सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को औरैया पहुंचे. जहां नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष (कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र) प्रकाश पाल सीएम योगी के साथ मंच पर थे. जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ तो सीएम योगी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष से कहा, हमारे साथ हेलीकॉप्टर में कानपुर चलिए. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सीएम की बात सुनी और फौरन ही राजकीय वायुयान में सीएम के साथ बैठ गए.
करीब 30 मिनट के सफर के दौरान सीएम योगी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष से सबसे पहले पूछा कि यह बताइए जो नई जिम्मेदारी मिली है, उसके अंतर्गत काम कैसा चल रहा है? सभी पदाधिकारी ठीक से संगठन का काम कर रहे हैं या नहीं? सीएम की बात सुनते ही क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर काम कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी ने कमर कस ली है. हर जिले में संगठन की ओर से आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बन चुकी है. लगातार पार्टी की ओर से आयोजन होंगे और उसमें अधिक से अधिक लोगों की प्रतिभागिता भी दिखेगी. क्षेत्रीय अध्यक्ष की बात सुनकर सीएम मुस्कुराए और कहा, संगठन में किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए. बस इस बात का ध्यान रखिएगा.
रास्ते में ही अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन की पूरी जानकारी ली:जब सीएम योगी आदित्यनाथ औरैया से कानपुर आ रहे थे तो उन्होंने रास्ते में ही क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल से अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन की पूरी जानकारी ली. सीएम ने क्षेत्रीय अध्यक्ष से यह भी पूछा कि मैदान की स्थिति क्या है? इस पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने जवाब दिया कि मैदान कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी के चलते खचाखच भरा हुआ है.