कानपुर:डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur) के 75 आंगनबाड़ी केंद्रों (anganwadi center) को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बुधवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कैम्पस में आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) शिरकत करेंगी. कार्यक्रम सीएसजेएम विवि के सभागार में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम में कानपुर स्थित 40 सम्बद्ध संस्थानों द्वारा 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए सहयोग प्रदान किया गया है. इनमें से सात सम्बद्ध संस्थानों को कुलाधिपति द्वारा मंच से सम्मानित किया जाएगा. इन सात संस्थानों में एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, पीएसआईटी कानपुर, कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, नारायणा विद्यापीठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, ऐलेन हाउस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज शामिल हैं.