कानपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 दिसंबर को पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को कानपुर पहुंचे. वे अटल घाट से सीसामऊ नाला पर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सीसामऊ नाला पूरे कानपुर शहर और गंगा नदी को प्रदूषित करता था. वह अब स्वच्छ हो गया है. यह नमामि गंगा योजना का परिणाम है.
अब बना सेल्फी प्वाइंटमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से कहा कि पूरे शहर के सीवरेज का गंदा पानी सीसामऊ नाले में गिरता था. इससे गंगा नदी भी प्रदूषित होती थी. अब अब साफ हो गई है. यह बेहतर परिणाम नमामि गंगा योजना से मिले हैं.
कानपुरवासियों को हमेशा इस बात का मलाल रहता था कि कानपुर नगर के कारण ही गंगा प्रदूषित हो रही है. नमामि गंगा योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में यह कार्य हुआ है. इस परिणाम है कि जहां सीवरेज का गंदा पानी गिरता था. वह अब सेल्फी प्वाइंट बन गया है.
नमामि गंगा मिशन के बेहतर परिणाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब मां गंगा का पानी आचमन लायक हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं गंगा नदी की स्वच्छता और अवरिलता की समीक्षा करने 14 दिसंबर को यहां पहुंच रहे हैं. साथ में कई केंद्रीय मंत्री और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी कानपुर की उपलब्धि में शामिल होंगे और नमामि गंगा योजना के बेहतर परिणाम को अपनी आंखों से देखेंगे. नमामि गंगा मिशन के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर: सीएम योगी ने सेल्फी लेकर सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन