कानपुर: जिले के सीसामऊ नाले पर बने सेल्फी प्वाइंट पर सीएम योगी पहुंचे. स्टीमर से उतरकर सबसे पहले सीएम ने सेल्फी प्वाइंट का जायजा लिया. साथ ही सीएम योगी ने सेल्फी लेकर सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम का कहना था कि नमामि गंगे योजना से अब गंगा साफ हो गई है. पहले गंगा का जल आचमन के लायक नहीं था, अब पानी ठीक है क्योंकि गंगा में सीवर नहीं गिर रहा है. बता दें कि पीएम मोदी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री 14 दिसंबर को होने वाले नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.
कानपुर: सीएम योगी ने सेल्फी लेकर सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन - सीएम योगी समाचार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर के सीसामऊ नाले पर बने सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना के चलते अब गंगा का पानी आचमन लायक हो गया है.
सीएम योगी ने लिया सेल्फी