कानपुर: किदवई नगर विधानसभा से भाजपा विधायक और प्रत्याशी महेश त्रिवेदी और छावनी विधानसभा से प्रत्याशी रघुनाथ सिंह भदौरिया के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 10 मार्च को प्रदेश में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनाने जा रही है. अहमदाबाद में हुए बम विस्फोट के मामले में जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो आजमगढ़ का रहने वाला आतंकवादी पकड़ा गया है, उसका संबंध समाजवादी पार्टी से है. सीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार में कोई भी दंगा नहीं हुआ. विधायक महेश त्रिवेदी के रहते हुए विधानसभा में कोई दंगा नहीं हुआ और अगर छावनी विधानसभा से विधायक चुना गया होता तो छावनी के अंदर भी कोई दंगा नहीं होता.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे भी पढ़ेंःएक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुल्डोजरः योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने आगे कहा कि 2017 से 2021 में प्रदेश की सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ. अगर दंगा हुआ तो चौराहे पर दंगाइयों की फोटो लगा दी जाएगी. 2017 में सरकार में आने के बाद उन्होंने दो सबसे जरुरी फैसले किए जिसमें, पहला एंटी रोमियो का गठन किया. साथ ही अवैध बूचड़खाने को बंद कराया गया.
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकियों को संरक्षण देती है. वहीं, उन्होंने अपने कार्यों को गिनाते हुए कहा कि कानपुर में मेट्रो का शिलान्यास और उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी ने किया. कानपुर नगर की तारीफ करते हुए कहा कि कानपुर गंगा नदी के किनारे हैं और एक महत्वपूर्ण शहर है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में सिर्फ सैफई महोत्सव मनाया जाता था और हमारी सरकार में दीपोत्सव और फूलों की होली मनाई जाती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप