कानपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में किसानों को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि किसान गौ आधारित प्राकृतिक खेती करें, ताकि धरती स्वस्थ और किसान समृद्ध रहें. कार्यशाला में मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत रहे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे.
कानपुर में गौ आधारित प्राकृतिक खेती पर कार्यशाला का आयोजन. यूरिया खाद है नुकसानदेय
गुजरात के राज्यपाल ने कहा कि यूरिया खाद किसानों की खेती के लिए नुकसानदेय है. उन्होंने कहा कि एक गाय के मूत्र और गोबर से 30 एकड़ खेती की जा सकती है. उन्होंने बताया कि भारतीय केंचुआ खेती और फसल के लिए काफी लाभदायक है, जबकि यूरिया केंचुए को खत्म करने का काम कर रही है.
जैविक खेती को बढ़ावा देने की अपील
कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कि प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसान यूरिया और केमिकल खाद की बजाए गौ आधारित प्राकृतिक खेती करें. किसान अगर समृद्ध होगा तो देश खुद ही विकसित हो जाएगा. किसान की आय तभी बढ़ सकती है जब लागत कम और उत्पादन ज्यादा हो. सीएम ने बताया कि प्रत्येक कमिश्नरी हेडक्वार्टर में लैब बनाई जाएंगी, जहां गौ आधारित खेती अपनाकर प्राकृतिक उत्पादन करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें -सीएम योगी का कानपुर दौरा आज, कोहरे के चलते कार्यक्रम में देरी
इस कार्यशाला में प्रदेश के कृषि एवं कृषि शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही, दुग्ध विकास एवं पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, उद्यान एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने भी गौ आधारित प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया.