कानपुर: शहर में डिफेंस कॉरिडोर का काम चल ही रहा है. जल्द ही यहां पर एम्यूनेशन प्लांट लगेगा. इसके लिए भी कवायद शुरू हो गई है. इतना ही नहीं, न्यूयॉर्क में जो सिलिकॉन वैली बनी है, उसी तर्ज पर कानपुर में कुछ अनूठा प्रयास करने पर विचार करेंगे. मेरा कानपुर में घर है और मैंने आईआईटी कानपुर में पढ़ाई की है. तो यहां का संपूर्ण विकास कराना मेरी प्राथमिकता होगी. शनिवार को यह बातें सीएम योगी के सलाहकार व वरिष्ठ आइएएस अवनीश अवस्थी ने कहीं.
अवनीश अवस्थी लाजपत भवन स्थित सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर के वार्षिकोत्सव पद्मांजलि में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. उन्होंने सभागार में मौजूद अभिभावकों से कहा, कि अपनी इच्छा बच्चों पर न थोपें. बच्चों ने अपना जो लक्ष्य तय किया है, उसे हासिल करने में उनकी मदद करें. इसी तरह कहा, कि बच्चों में किताबें पढ़ने व पाठ्यक्रम को लेकर अपनी पढ़ाई की आदत डलवाएं और उन्हें स्मार्टफोन की लत से दूर रखें. कार्यक्रम में नीट, क्लैट, आइआइटी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी ने सम्मानित किया. यहां स्कूल प्रबंधन की ओर मनोरमा गोविंद हरि सिंहानिया, वर्षा सिंहानिया, अभिषेक सिंहानिया, निदेशक पार्थो पी.कर, आशीष भार्गव व प्रधानाचार्य भावना गुप्ता मौजूद रहीं.