कानपुर:जिले के बर्रा में ठेकेदार सुनील सिंह यादव के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने हत्या आरोपी सगे भाइयों को 48 घंटे की कस्टडी रिमांड पर लिया था. पुलिस ने हत्या आरोपी की निशानदेही पर बर्रा-4 स्थित नाले से मृतक ठेकेदार सुनील यादव के कपड़े बरामद किए हैं. पुलिस अब हत्या आरोपी द्वारा हत्या के वक्त पहने कपड़े और फरार चल रहे उसके पिता की गिरफ्तारी करने में जुट गई है.
कानपुर सुनील अपहरण हत्याकांड: आरोपियों की निशानदेही पर बर्रा नाले से बरामद हुए कपड़े - Kanpur police
यूपी के कानपुर में सुनील अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बर्रा नाले से मृतक के कपड़े बरामद किए हैं. पुलिस अब हत्या आरोपी द्वारा हत्या के वक्त पहने कपड़े और फरार चल रहे उसके पिता की गिरफ्तारी को लेकर तलाश कर रही है.
जिले के बर्रा-7 निवासी ठेकेदार सुनील सिंह यादव की कॉलोनी पर कब्जे के विवाद को लेकर किराएदार सगे भाई सोनू और मोनू हत्या आरोपी थे. उन्होंने सुनील के शव को बोरे में भरकर बिधनू गांव के पास झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया, लेकिन जिले की बर्रा पुलिस मृतक सुनील यादव के कपड़े नहीं बरामद कर पाई थी, जिसके चलते बर्रा पुलिस ने दोनों हत्या आरोपी भाइयों को रिमांड पर लिया था.
कोर्ट से रिमांड की मंजूरी मिलने के बाद दोपहर करीब 12 बजे पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची, जहां पूछताछ शुरू हुई. शाम को पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर बर्रा 4 स्थित नाले से कपड़ों की बोरी बरामद की, जिसकी शिनाख्त घरवालों से कराई गई. पुलिस ठेकेदार का मोबाइल भी बरामद कर चुकी है, लेकिन अभी जिले की बर्रा पुलिस हत्या आरोपितों द्वारा पहने हुए कपड़े नहीं बरामद कर पाई है.
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह ने बताया कि हत्या के वक्त जो कपड़े हत्या आरोपियों ने पहने थे, उनकी बरामदगी अभी बाकी है. जल्द ही उन्हें भी बरामद किया जाएगा.