कानपुर :अभी तक कानपुर पर स्वच्छता को लेकर जो दाग लगते थे वह काफी हद तक एक साल के अंदर धुल गए हैं. गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग जारी की गई. इसमें साल 2022 में जहां कानपुर 29वें पायदान पर था तो वहीं साल 2023 में सुधार के साथ 18वें पायदान पर पहुंच गया है. सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि पहली बार कानपुर को गार्बेज फ्री सिटी में थ्री स्टार रेटिंग मिली है.
गंगा टाउन रैंकिंग में साल 2022 में कानपुर 11वें स्थान पर था तो वहीं साल 2023 में कानपुर आठवें स्थान पर पहुंच गया है. इसके अलावा स्टेट रैंकिंग में भी नगर निगम अफसरों की कवायद दिखी तो यह रैंकिंग पांचवें स्थान पर आ गई. जबकि साल 2022 में स्टेट रैंकिंग में कानपुर 7वें स्थान पर था. ओडीएफ प्लस स्टेटस में कानपुर को ओडीएफ प्लस ही मिला. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि शहरवासियों ने जो जागरूकता दिखाई और नगर निगम अफसरों की मदद की, उसी की बदौलत यह संभव हो सका है. नगर निगम की रैंकिंग बेहतर होने पर शहर की मेयर प्रमिला पांडेय ने सभी अफसरों को बधाई दी. कानपुर की जनता को भी धन्यवाद दिया.