कानपुर: जिले में महापौर प्रमिला पांडे ने वार्ड 92 में राधा माधव मंदिर से स्वच्छता अभियान की डुगडुगी बजाकर शुरुआत की. कानपुर के 109 वार्डों में भी सभी पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता की डुगडुगी बजा कर शहर को साफ स्वच्छ रखने की नई पहल शुरू की है.
कानपुर: महापौर की अनोखी पहल, डुगडुगी बजाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत - उत्तर प्रदेश समाचार
कानपुर में महापौर प्रमिला पांडे ने एक अनोखी पहल शुरू की है. कानपुर शहर के 110 वार्डो के सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की डुगडुगी बजाई जाएगी.
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महापौर प्रमिला पांडे ने नगर निगम मुख्यालय स्थित सदन में शहर के गणमान्य नागरिकों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं ,अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाया. 16 अगस्त को शहर के सभी 110 वार्डों के सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की डुगडुगी बजाई गई.
महापौर प्रमिला पांडे ने कानपुर के भाजपा पार्षद प्रमोद जायसवाल के वार्ड 92 के राधा माधव मंदिर से स्वच्छता की डुगडुगी बजाई. इसके अलावा कानपुर के 109 वार्डों में सभी पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता की डुगडुगी बजाई. वही आपको बता दें महापौर प्रमिला पांडे के अलावा जिला अध्यक्ष बीना आर्या पटेल, और शिवराम सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे. वहीं मेयर के कार्यक्रम में नगर आयुक्त नदारद रहे.