उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : कोरोना महामारी के दौरान हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी

कानपुर जिले में कोरोना महामारी के दौरान सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि सफाईकर्मचारी रोज जान जोखिम में डालकर कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में जाते हैं. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से उन्हें किट उपलब्ध नहीं कराई जाती, न ही उनका चेकअप किया जाता है.

हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी
हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी

By

Published : May 3, 2020, 9:10 PM IST

कानपुर:जनपद में कोरोना महामारी लॉकडाउन के दौरान सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. कर्मचारियों का कहना है कि इस महामारी में सफाई करने के दौरान हमारे सफाईकर्मी कई रोगियों के संपर्क में आते हैं और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी सफाई करते हैं. साथ ही सैनिटाइजिंग का काम भी करते हैं. इसके लिए ना तो सुरक्षा के लिहाज से उन्हें किट उपलब्ध कराई गई है और ना ही संपर्क में आए कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है.

सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल
हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि सीएमओ की लापरवाही की जांच हो और काम कर रहे सफाईकर्मियों की नियमित जांच हो और कहा कि अगर ऐसी स्थिति में कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होती है तो शहर में ना तो सफाई होगी और ना ही सैनिटाइजेशन किया जाएगा.

हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी
आपको बता दें कि बेगम पुरवा में एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उसके संपर्क में रहे नगर निगम के 14 कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. उसके बाद सभी कर्मचारियों के नमूने स्वास्थ विभाग की टीम ने लिए थे, लेकिन उन सब की अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है.जिसकी वजह से कर्मचारियों में गुस्सा था कर्मचारियों का कहना है कि वह लोग हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी काम करते हैं उन्हें ना तो कोई किट दी गई हैं ना ही सुरक्षा की कोई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और ना ही किसी प्रकार की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details