उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नशे में पत्नी से कहासुनी के बाद सफाई कर्मी ने लगाई फांसी - कानपुर पनकी

यूपी के कानपुर मेें नगर निगम के सफाई कर्मी ने शराब के नशे में पत्नी से कहासुनी के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

cleaning worker
सफाई कर्मी

By

Published : May 6, 2020, 4:30 AM IST

कानपुर: पनकी के रतनपुर में मंगलवार को नगर निगम के सफाई कर्मी ने शराब के नशे में पत्नी से कहासुनी के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानिए पूरा मामला
रतनपुर निवासी विनोद उर्फ वीरू (36) नगर निगम में सफाई कर्मचारी था. मंगलवार देर शाम वीरू शराब पीकर घर आया था. इस वजह से पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद वीरू ने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. काफी देर बाद भी उसके बाहर न आने पर पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से जवाब नहीं मिला.

जिसके बाद पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर देखा तो वीरू पंखे पर लटका हुआ था. जिसके बाद परिजन उसे फंदे से उतारकर पास के निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसओ ने बताया कि पत्नी से झगड़े के कारण वीरू ने आत्महत्या की है. आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details