कानपुर:आने वाले नए साल 2024 में कानपुर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय ने अपना प्लान तैयार कर लिया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि नए साल में रोजाना शहर की सफाई के लिए 110 सफाईकर्मियों की टीम फील्ड में उतरेगी. इस दौरान इस टीम को जहां भी भेजा जाएगा, वहां सफाई की तस्वीर ही बदल जाएगी. हर सफाई कर्मचारी को एक दिन में 250 मीटर झाड़ू लगाने का लक्ष्य भी दिया गया है.
सफाई कर्मियों का रजिस्टर चेक कियाःमहापौर प्रमिला पांडेय ने आउटसोर्सिंग कर्मचारिओं से सीधे बातचीत की और उन्हें नए साल की योजना के विषय में बताया. महापौर ने सफाई कर्मियों की उपस्थिति का रजिस्टर देखा और हर एक कर्मचारी का नाम लेकर उसकी पहचान की. इस दौरान उन्होंने अपने सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आई तो उसकी खैर नहीं होगी.
प्रदेश में नंबर वन बने रहना हैःमहापौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर शहर साफ होगा तो निश्चित तौर पर सभी को हर जगह तारीफ मिलेगी. अगर कोई बाहर से कानपुर शहर में आयेगा तो यहां साफ-सफाई देखकर उसके मन में शहर की एक अच्छी छवि बनेगी. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने शहर को साफ रखना चाहिए, इसके लिए नगर निगम की टीम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जिस तरह कानपुर पिछले साल पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर वन था, ठीक उसी तरह इस नए साल में भी बने रहना चाहिए.