कानपुर: शहर के जिस आनंदेश्वर मंदिर (anandeshwar temple) को अब कॉरिडोर का रूप देने की दिशा में काम चल रहा है, वहां पिछले कई दिनों से फूलों के ढेर लगने से गंदगी फैल गई है, जब जिम्मेदार अफसरों ने गंदगी को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया तो मंदिर के महंत ने सोमवार को मंदिर न खुलने की चेतावनी दे दी थी.
हालांकि, छुट्टी वाले दिन रविवार को खुद नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन मंदिर पहुंचे और नगर निगम कर्मियों की टीम से पूरे घाट की सफाई करा दी. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि अब रोजाना फूल उठाने वाला वाहन मंदिर में पहुंचेगा और फिर यह फूलों का ढेर फ्लावर रिसाइक्कलिंग प्राइवेट लिमिटेड को दिया जाएगा और वहां इससे अगरबत्ती बनाने का काम शुरू होगा. नगर आयुक्त ने कहा, कि अब लापरवाही करने वाले सफाई कर्मियों को निलंबित किया जाएगा.