कानपुर:भले ही अभी तक शहर के सभी स्कूलों की छुट्टी एक समय पर होती रही हो, मगर अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. सोमवार से स्कूलों को अलग-अलग समय पर छुट्टी करनी होगी. जरूरत पड़ने पर स्कूलों की ओर से क्लास के हिसाब से छुट्टी का समय बदला जाएगा. शहर के कई रूटों पर स्कूलों की छुट्टी के समय लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम ने यह फैसला किया है.
कानपुर में नहीं लगेगा स्कूल बसों से जाम, अब एक साथ नहीं होगी स्कूलों की छुट्टी
कानपुर के स्कूलों में एक साथ छुट्टी नहीं होगी. जाम से निजात दिलाने के लिे डीएम ने यह आदेश दिया है. स्कूल बसों के एक साथ सड़क पर उतरने के कारण शहर के कई रूटों पर सुबह से लेकर शाम तक लंबा जाम लगता है, जिससे राहगीर खीझ उठते थे. डीएम ने स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ मीटिंग करने के बाद यह फैसला किया है.
Etv Bharat
कैसे खत्म होगा कानपुर में जाम :
- सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा समिति बनेंगी, नोडल अधिकारी भी नामित होंगे
- छुट्टी व स्कूल खुलने के समय स्कूलों के सुरक्षाकर्मी वाहनों के आवागमन पर ध्यान देंगे
- जिस स्कूल में पार्किंग की जगह है, वहां के सारे वाहन पार्किंग एरिया में ही खड़े होंगे
- स्कूलों के आसपास बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाहनों का चालान काटा जाएगा
पढ़ें : नोएडा के बाद कानपुर में गालीबाज महिला का VIDEO वायरल