उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में नहीं लगेगा स्कूल बसों से जाम, अब एक साथ नहीं होगी स्कूलों की छुट्टी - Traffic jam school bus

कानपुर के स्कूलों में एक साथ छुट्टी नहीं होगी. जाम से निजात दिलाने के लिे डीएम ने यह आदेश दिया है. स्कूल बसों के एक साथ सड़क पर उतरने के कारण शहर के कई रूटों पर सुबह से लेकर शाम तक लंबा जाम लगता है, जिससे राहगीर खीझ उठते थे. डीएम ने स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ मीटिंग करने के बाद यह फैसला किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 23, 2022, 3:03 PM IST

कानपुर:भले ही अभी तक शहर के सभी स्कूलों की छुट्टी एक समय पर होती रही हो, मगर अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. सोमवार से स्कूलों को अलग-अलग समय पर छुट्टी करनी होगी. जरूरत पड़ने पर स्कूलों की ओर से क्लास के हिसाब से छुट्टी का समय बदला जाएगा. शहर के कई रूटों पर स्कूलों की छुट्टी के समय लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम ने यह फैसला किया है.

स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ डीएम विशाख जी अय्यर ने की मीटिंग.
डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि उन्होंने शहर के कई स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ संवाद किया है. मीटिंग में डीएम ने कहा कि जाम की समस्या का समाधान स्कूलों को करना है. इसके लिए जो बेहतर कार्ययोजना बन सकती है, उसे बनाएं और क्रियान्वित कराएं. डीएम ने हिदायत दी कि इस प्लान से न तो अभिभावकों को परेशानी होनी चाहिए, न ही छात्रों को. दरअसल कानपुर के सिविल लाइंस, कमला नगर चौराहा, स्वरूप नगर, मरियमपुर चौराहा समेत कई अन्य चौराहों पर स्कूलों की छुट्टी के दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. ऐसे में जो राहगीर जाम में फंसते हैं, वह बुरी तरह खीझ उठते हैं. सालों से आ रही इस समस्या का हल निकालने के लिए डीएम ने अलग-अलग समय पर स्कूल में छुट्टी करने का फैसला लिया है.


कैसे खत्म होगा कानपुर में जाम :

  • सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा समिति बनेंगी, नोडल अधिकारी भी नामित होंगे
  • छुट्टी व स्कूल खुलने के समय स्कूलों के सुरक्षाकर्मी वाहनों के आवागमन पर ध्यान देंगे
  • जिस स्कूल में पार्किंग की जगह है, वहां के सारे वाहन पार्किंग एरिया में ही खड़े होंगे
  • स्कूलों के आसपास बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाहनों का चालान काटा जाएगा

पढ़ें : नोएडा के बाद कानपुर में गालीबाज महिला का VIDEO वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details