कानपुर: बिधनू स्थितप्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को 10वीं के एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. छात्र की क्लास में हत्या के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल कॉलेज पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य से प्रतिदिन छात्रों का बैग चेक करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि कोई भी छात्र पिस्टल भी बैग में लेकर क्लास में आ सकता है.
अनीता अग्रवाल घटनास्थल का हालात देखकर दंग रह गई. उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य से सवाल पूछते हुए सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कॉलेज आने वाले सभी छात्रों का रोज बैग चेक किया जाना चाहिए, क्या पता कल कोई छात्र पिस्टल लेकर क्लास में आ जाए ? उन्होंने कहा कि अगर बैग चेक होता तो शायद इतनी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती. उन्होंने दु:खी माता-पिता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर कहा कि एक दौर था, जब छात्रों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाता था. लेकिन अब छात्रों को उनके इतिहास से दूर कर दिया गया है. जबकि छात्रों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए. जिससे उनकी मानसिकता में बदलाव आए. वह अपराध जगत के विषय में न सोचें.