उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट खेलते समय रन लेने जा रहे 10वीं के छात्र की हार्ट अटैक से हुई मौत - student heart attack in bilhaur

कानपुर में क्रिकेट खेलते समय रन लेने जा रहे किशोर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. किशोर 10वीं कक्षा का छात्र था और स्कूल में मैच खेल रह था.

कानपुर में छात्र की हार्ट अटैक से मौत
कानपुर में छात्र की हार्ट अटैक से मौत

By

Published : Dec 7, 2022, 5:16 PM IST

कानपुर: जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से किशोर की मौत हो गई. बिल्हौर के त्रिवेणीगंज बाजार निवासी अमित कुमार पांडेय एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं.

अमित का बड़ा अनुज (16) कक्षा 10 का छात्र था. अमित बुधवार दोपहर बिल्हौर इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर अपने मित्रों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था. खेलते समय रन लेने के दौरान वह गिर पड़ा और बेहोश हो गया. साथ क्रिकेट खेल रहे साथियों ने उठाने के बाद भी उसके न उठने पर साथियों ने परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंची परिजनों ने किशोर को आनन-फानन में बिल्हौर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया. किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिवजनों में चीख-पुकार मच गई. बिल्हौर सीएचसी के डॉक्टरों के अनुसार किशोर के दौड़ने के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी.

इसे भी पढ़ें-स्कूल में प्रार्थना कराते समय प्रबंधक को आया हार्ट अटैक, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details