उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, चौकी इंचार्ज व दारोगा निलंबित

कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस ने झड़प हो गई. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया. वहीं, मामले में जांच के बाद चौकी इंचार्ज व दारोगा को निलंबित कर दिया गया.

etv bharat
भाजपा कार्यकर्ता

By

Published : Jan 7, 2023, 6:44 AM IST

बीजेपी कार्यकर्ता को दारोगा ने जड़ा थप्पड़

कानपुरःबर्रा थाने में पुलिस और पैरवी करने पहुंचे भाजपा नेताओं के बीच विवाद हो गया. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि थाने तैनात दारोगा ने भाजपा पदाधिकारी के थप्पड़ जड़ दिया. आरोप है कि शिकायत करने पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों के साथ पुलिस ने मारपीट भी की. इसके बाद पुलिस ने बीजेपी पदाधिकारी को लॉकअप में डाल दिया. वहीं, नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और धरने पर बैठ गए. आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चौकी इंचार्ज आनंद पांडे व दारोगा आशीष को लाइन हाजिर कर दिया गया.

दरअसल, बर्रा के रहने वाले सचिन तिवारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और बर्रा विश्व बैंक में मैगी और चाय की दुकान लगाते हैं. सचिन ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग 5:00 बजे बर्रा थाने से दो सिपाही उसकी दुकान में आए. सिपाहियों ने उसके ऊपर गांजा बेचने का आरोप लगाया और उससे गाली गलौज करने लगे. इसके बाद दुकान की तलाशी ली. वहीं, इस पूरी घटना का सचिन ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, तो सचिन से पुलिस वालों ने मारपीट की और जेल भेजने की धमकी दी. तलाशी के दौरान सचिन की दुकान से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. इसके बाद सचिन ने भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को इस पूरी घटना की सूचना दी.

मौके पर पहुंचे अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बर्रा थाने का घेराव किया, जिस पर बर्रा थाने में मौजूद चौकी इंचार्ज आनंद कुमार पांडे और दारोगा आशीष कुमार की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई. दोनों चौकी इंचार्ज ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मारपीट भी की. इसके बाद भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही साथ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. एसपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि मारपीट करने वाले चौकी इंचार्ज आनंद पांडे व दारोगा आशीष को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details