उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर आयुक्त आवास के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज - श्रीराम चौक

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक चौक के बोर्ड को हटाने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त के आवास पर जमकर हंगामा किया. पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई, जिसके बाद कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

clash between police and bajrang dal workers in kanpur
कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज.

By

Published : Dec 2, 2020, 6:09 PM IST

कानपुर:जिले के यशोदा नगर स्थित निजाम चौराहे के नाम परिवर्तन के बोर्ड को हटाने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता बुधवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे. इस दौरान आयुक्त आवास के अंदर जाने को लेकर कार्यकर्ताओं और नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते के बीच बहस होने लगी. हंगामा बढ़ता देखकर प्रवर्तन दस्ते के सुरक्षाकर्मियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया.

धरने पर बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ता
लाठीचार्ज के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता आयुक्त के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए और दस्ते पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. घटना की सूचना पर सीओ त्रिपुरारी पांडेय और स्वरूपनगर इंस्पेक्टर अश्विनी पांडेय सहित कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई. नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी एनजीटी की वीसी में थे, इसलिए ज्ञापन अपर नगर आयुक्त भानू प्रताप सिंह ने लिया.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, यशोदानगर स्थित निजाम चौराहे का नाम बदलकर 5 साल पहले श्रीराम चौक कर दिया गया था. इसका बोर्ड भी लगा दिया गया था, लेकिन मंगलवार को किसी ने इस बोर्ड को हटा दिया, जिसके विरोध में क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत शुक्ल की अगुवाई में बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर आयुक्त आवास पर ज्ञापन देने गए थे.

लाठीचार्ज के बाद धरने पर बैठे कार्यकर्ता
ज्ञापन देने के दौरान आवास के अंदर प्रवेश करने को लेकर निगम के प्रवर्तन दस्ता और बजरंग दल के कार्यकर्ता भिड़ गए. इस दौरान दस्ते के लोगों ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे भगदड़ मच गई और जाम लग गया. आक्रोशित कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर गेट के बाहर धरने पर बैठ गए. पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि लाठीचार्ज करने वाले पर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details