उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में हुई झड़प, भारी पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हो रहे गोविंदनगर विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में झड़प हो गई. जिसके बाद शांति बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया.

मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में हुई झड़प.

By

Published : Oct 21, 2019, 5:42 PM IST

कानपुरः उत्तर प्रदेश के 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच गोविंद नगर विधानसभा के बर्रा-4 स्थित लोकनाथ पब्लिक स्कूल पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने मामले को शांत कराया.

मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में हुई झड़प.
बताया जा रहा है कि महिला कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस को वोट देने की अपील करने के चलते दोनों पार्टियों के समर्थकों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्षों को शांत कराया. वहीं मौके पर पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर की भी पुलिस से जमकर बहस हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने पुलिस पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप भी लगाया.

पढ़ेंः-कानपुर: परिवार के साथ मतदान करने पहुंची कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण
कानपुर की गोविंद नगर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. इस सीट से जहां भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सुरेंद्र मैथानी मैदान पर है तो वहीं कांग्रेस की ओर से करिश्मा ठाकुर अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details