कानपुर: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ सिविल डिफेंस के कर्मी सायरन बजाकर लगातार अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान लोगों से जरूरी सामान के लिए प्रशासन की ओर से दिए गए समय का पालन करने की बात कही जा रही है. जरूरी सामान खरीदने और बेचने के लिए प्रशासन की ओर से दिए गए समय सुबह 6 से 11 बजे तक का ही उपयोग करें और उसके बाद अपने-अपने घरों पर जाएं.
कानपुर में सड़कों पर उतरा सिविल डिफेंस, घरों में जाने के लिए बजाया सायरन
कानपुर में जरूरी सामान खरीदने के लिए दिए गए समय में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं, जिसको देखते हुए सिविल डिफेंस के कर्मियों ने सायरन बजाकर लोगों से अपने घरों में जाने की अपील की.
दरअसल, जिले में आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए दिए गए टाइम के बाद भी जनता लॉकडाउन का पालन कुछ कम करती हुई दिखाई दे रही है. इसे देखते हुए सिविल डिफेंस के कर्मियों ने 11 बजते ही सायरन बजाकर जनता से अपने-अपने घरों में जाने के लिए कहा.
सिविल डिफेंस कर्मियों की मानें तो कुछ हद तक तो जनता पालन कर रही है, लेकिन कहीं न कहीं अभी भी सड़कों पर लोग घूमते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल हम सभी सायरन बजाकर जनता को जागरूक कर रहे हैं, जिससे कि वह सुरक्षित वापस अपने घर पहुंच जाएं.