कानपुर :जैसे ही बात नगर निगम की होती है तो हर आमजन यही कहता है अपना काम कराना है तो अफसरों से लेकर बाबूओं की मेज के आसपास दौड़ना होगा. मगर, अब इस मिथक को हमेशा के लिए खत्म करने को लेकर नगर निगम मुख्यालय में सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है, जहां आमजन एक क्लिक पर अपनी नगर निगम से जुड़ी हर समस्या का समाधान करा सकेंगे. उन्हें नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने होंगे, न ही किसी तरह का चढ़ावा देना होगा. जल्द ही इस सेंटर का उद्घाटन होगा और फिर इसे जनता को सौंप दिया जाएगा. इस सेंटर के अंदर ठीक वैसे ही काम होगा, जैसे आमतौर पर निजी बैंकों में होता है. हर काम के लिए काउंटर निर्धारित रहेगा और जनता को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज से काम की स्थिति पता लग सकेगी.
नगर निगम के चक्कर मत लगाइये, बस एक क्लिक पर हर समाधान पाइये!
कानपुर में लोगों को अब नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. नगर निगम मुख्यालय में सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है, जिसके चलते लोगों को काफी सुविधाएं मिल सकेंगी.
गृहकर से लेकर साफ-सफाई समेत हर काम होंगे : इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत की. उन्होंने बताया, कि 'इस सेंटर में लोग अपना गृहकर, सीवर कर जमा कर सकते हैं. नामांतरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. इस तरह से कुल 18 काम हैं, जो सीधे नगर निगम से होंगे वह सभी अब एक क्लिक पर करा लेंगे. लोगों को अब आनलाइन आवेदन करना होगा. एक तय समय सीमा के तहत उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा.'
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि 'नगर निगम मुख्यालय में सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा और इसका लाभ शहर के 60 लाख लोग ले सकेंगे.'