उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: CISF के एएसआई की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार - कानपुर में सीआईएसएफ के एएसआई के हत्यारें हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंगलवार की शाम सीआईएसएफ के एएसआई रामवीर सिंह की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो भी बरामद की है.

murder of ssi
एएसआई (फाइल फोटो)

By

Published : May 27, 2020, 6:32 PM IST

कानपुर: जनपद में मंगलवार को हुई सीआईएसएफ के एएसआई की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों और एएसआई के बीच पहले नशे में विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने लूट के इरादे से एएसआई की हत्या कर दी.

एएसआई रामवीर सिंह के परिजनों से बात करती पुलिस


ईंट से कूचकर की गई थी हत्या
मैनपुरी के एलाउ थाना क्षेत्र निवासी रामवीर सिंह सीआईएसएफ में एएसआई के पद पर नौकरी करते थे और पनकी के सरस्वती अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते थे. रामवीर सिंह की तैनाती पनकी पावर हाउस में थी. मंगलवार को पनकी के गड़रियन पुरवा छठ पूजा घाट के पास एएसआई रामवीर सिंह की हत्या कर दी गई थी. पनकी रतनपुर निवासी सौरभ सिंह और मोहन वर्मा ने ईंट से कूचकर बेरहमी से रामवीर सिंह की हत्या कर दी थी. एएसआई रामवीर सिहं की हत्या के बाद दोनों आरोपी ने उनके के शव को नहर के पास फेंक दिया था. इसके बाद आरोपी एएसआई रामवीर सिंह की स्कॉर्पियो कार लेकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को शिवराजपुर से गिरफ्तार कर लिया था.


एएसआई की कार में मारी थी टक्कर
पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर रामवीर किसी काम से अपनी स्कॉर्पियो लेकर निकले थे. वो पनकी पावर हाउस के पास पहुंचे ही थे, तभी आरोपियों ने कार से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दिया. इस बात पर आक्रोश में आए रामवीर ने उनका पीछा कर कार को रोक लिया था. इसके बाद आरोपियों और एएसआई के बीच कहासुनी होने लगी.

इस दौरान आरोपियों ने रामवीर के सिर पर शराब की बोतल से वार कर दिया. जिससे वह घायल हो गए. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने रामवीर से माफी मांगने के बाद घर छोड़ने की बात कही. इसके बाद आरोपियों ने अपनी कार वहीं खड़ी कर दी और एएसआई को स्कॉर्पियो में बैठाकर गड़रियन पुरवा छठ घाट की तरफ चले गए.


लूट के इरादे से की गई थी हत्या
एएसआई की हत्या लूट के इरादे से की गई थी. रामवीर को घर ले जाते वक्त आरोपी सौरभ उनकी गाड़ी चला रहा था. इस बीच रास्ते में उनका एएसआई से दोबारा विवाद हो गया. इसके बाद सौरभ ने गड़रियन पुरवा छठ पूजा घाट के पास गाड़ी रोक दी. जिसके बाद सौरभ और मोहन ने रामवीर को ईंट-पत्थर से कूचकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद दोनों आरोपी शव को नहर में फेंकने के बाद एएसआई की स्कॉर्पियो, पर्स और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. इस दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर एएसआई की हत्या करने के बाद बिल्हौर की ओर भाग रहे आरोपियों को शिवराजपुर में धर दबोच. पुलिस ने आरोपियों के पास से एएसआई रामवीर सिंह की स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details