कानपुर: सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, चौकी में आराम करते दारोगा का वीडियो वायरल - kanpur today news
कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौकी इंचार्ज का ड्यूटी के दौरान आराम करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें चौकी इंचार्ज अर्धनग्न अवस्था में तखत पर लेटकर लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. सूचना मिलने पर एसएसपी कानपुर ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया .
कानपुर : मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौकी का है जहां चौकी इंचार्ज को ड्यूटी के समय आराम करना भारी पड़ गया. दारोगा जी का आराम करते हुए वीडियो कैमरे में कैद हो गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह दीरोगा जी काम के समय आराम कर रहे हैं. वहीं दारोगा जी को जब अपने खास फरियादी से मिलना होता है तो अपने कमरे में बुला लेते हैं और बाकी फरियादियों को बाहर ही इंतजार करना पड़ता है. चौकी इंचार्ज की शिकायत मिलने पर एसएसपी कानपुर ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया .
- बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौकी इंचार्ज का मामला है.
- चौकी इंचार्ज का चौकी में आराम करते वीडियो वायरल हो गया है.
- दारोगा जी चौकी में आराम करते हुए फरियादियों से मिल रहे हैं.
- एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को तुरंत निलंबित कर दिया.