कानपुर:जिले के कलयनपुर थाने की रॉवतपुर चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा ने संक्रमण को रोकने के लिए नई पहल की है. प्रभारी ने चौकी के बाहर सैनिटाइजर मशीन लगवाया है, ताकि कोई भी संक्रमित व्यक्ति थाने में प्रवेश न कर सके.
कोरोना से जंग: पुलिस चौकी के बाहर लगवाया गया 'सैनिटाइजर मशीन' - कोरोना वायरस खबर
कानपुर में एक चौकी प्रभारी ने कोरोना की जंग में अपनी सहभागिता अनोखे रूप से दर्ज कराई है. प्रभारी ने चौकी के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर मशीन लगवाया है, जिससे कोई भी संक्रमित अंदर प्रवेश न कर सके.
चौकी प्रभारी ने द्वार पर लगवाया सैनिटाइजर मशीन
चौकी गेट पर लगा सैनिटाइजर मशीन
शहर के कलयनपुर थाना अंतर्गत रॉवतपुर चौकी प्रभारी ने चौकी के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर मशीन लगवाई है. चौकी के अंदर प्रवेश करने वाली जनता सबसे पहले खुद को सैनिटाइज करने के लिए पहले 15 सेकेंड तक मुख्य द्वार पर खड़े रहेगी. मशीन पर लगे बटन को 15 सेकेंड दबाए रहना होगा, जिसके बाद व्यक्ति पूरी तरह सैनिटाइज हो जायेगा. यह क्रिया होने के बाद ही फरियादी चौकी के अंदर आकर अपनी समस्या बताएगा.