कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर आगमन को लेकर स्कूली बच्चों में बेहद उत्साह है. कानपुर के मैगजीन घाट पर घण्टों से अपने चहेते प्रधानमंत्री से एक मुलाकात की आस में बच्चे बैठे इंतजार कर रहे हैं. बच्चों से बातचीत के दौरान उन्होंने बोला कि हम सभी छात्र-छात्राए गंगा मिशन में प्रधानमंत्री के साथ हैं और आज हम उनसे मुलाकात करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. अगर उनसे मुलाकात नहीं हुई तो उनको दूर से ही हाथ हिलाकर अभिवादन करेंगे.
कानपुर: पीएम मोदी से मिलने को लेकर बच्चों में खासा उत्साह - पीएम मोदी से मिलने के लिए बच्चे उत्सुक
नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की समीक्षा बैठक करने पीएम मोदी कानपुर पहुंचे हैं. इस दौरान स्कूली बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बच्चे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं.
प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बच्चों में खासा उत्साह.