उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में निर्माणाधीन मकान के पानी के टैंक में मिला बच्चे का शव - कानपुर क्राइम की खबरें

कानपुर में एक बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बच्चे का शव
बच्चे का शव

By

Published : Oct 12, 2022, 9:21 PM IST

कानपुर:कानपुर महानगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मासूम पानी के टैंक में डूब गया. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को टैंक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सत्यम

महानगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले शनि का मासूम बेटा सत्यम पड़ोस में बन रहे निर्माणाधीन मकान के पानी के टैंक में गिर गया. इससे सत्यम की टैंक में डूबने से मौत हो गई. सत्यम के पिता शनि ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पत्नी और दो बच्चों के साथ कई सालों से यहां पर रहता है. लेकिन बुधवार को पत्नी की तबीयत खराब होने पर उसे डॉक्टर को दिखाने लेकर गया था. दोनों बच्चों अक्षांत और सत्यम को घर पर ही छोड़ गए थे.

दवाई लेकर जब वह वापस लौटा तो, बड़ा बेटा सत्यम घर पर नहीं मिला. काफी देर ढूंढते के बाद भी सत्यम नहीं मिला. तो पड़ोसियों ने कहा पड़ोस में जो मकान बन रहा है वहां देख लो, शायद सत्यम वहां खेलने गया हो.जब पिता ने निमार्णाधीन मकान में जाकर देखा तो सत्यम का शव पानी के टैंक में उतराता हुआ मिला.

यह देख परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद शव को निकाल कर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच भी कर रही है.

यह भी पढ़ें:कानपुर पुलिस की लापरवाही, कैदी को खिलाया स्वादिष्ट भोजन, खुद उड़ाए सिगरेट के छल्ले

यह भी पढ़ें:चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फटने से बच्चे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details