कानपुर:कोरोना महामारी के बीच जिंदगी को एक बार फिर रफ्तार देने की मंशा से केंद्र और राज्य सरकारों ने देश को धीरे-धीरे अनलॉक कर दिया है. लेकिन जब तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक करोना का संकट खत्म नहीं हुआ है. कोरोना से कैसे लड़ा जाय? क्या सावधानियां बरतें? इस पर कानपुर के एक नन्हे कलाकार ने बहुत ही सुंदर गीत लिखा है, जो कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है, लोग इसे खासा पसंद कर रहे हैं. सुनिए ईटीवी भारत पर मंत्रमुग्ध कर देने वाले नन्हे कलाकारों की सुर-ताल....
'तबले में जान बसती है'
सारांश का रिकॉर्ड
सारांश ने रागांस गुरुकुल द्वारा महाराष्ट्र मंडल के सभागार में आयोजित शूटिंग में लगातार 12 घंटे तबला और कांगो बजाते हुए रिकॉर्ड भी बनाया था.
देश का नाम रौशन करने का सपना
सारांश ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह बड़े होकर तबले में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर देश का मान बढ़ाना चाहते हैं. सारांश कहते हैं कि कोरोना महामारी के वक्त हमें बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना में सावधानी के सभी नियम का पालन करना चाहिए, इसी से हम अपनी सुरक्षा के साथ लोगों में संक्रमण फैलने से रोक सकते हैं.