कानपुर: जिले में स्थित पनकी मंदिर के बड़े महंत रमाकांत दास का शनिवार को निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. शनिवार की सुबह मंदिर स्थित निवास में ही उनका निधन हो गया. वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
कानपुर देहात स्थित शिवली के अनूपपुर गांव के रहने वाले महंत रमाकांत दास का शनिवार को निधन हो गया है. बाल्यावस्था से ही वह पनकी हनुमान मंदिर की सेवा कर रहे थे. उनके शिष्य कृष्ण दास ने बताया कि वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.