उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पनकी हनुमान मंदिर के बड़े महंत रमाकांत दास का निधन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित पनकी के हनुमान मंदिर के महंत रमाकांत दास का निधन हो गया. उनके निधन के बाद नगर में शोक की लहर है. 88 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.

महंत रमाकांत दास
महंत रमाकांत दास

By

Published : May 9, 2020, 5:31 PM IST

कानपुर: जिले में स्थित पनकी मंदिर के बड़े महंत रमाकांत दास का शनिवार को निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. शनिवार की सुबह मंदिर स्थित निवास में ही उनका निधन हो गया. वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.

कानपुर देहात स्थित शिवली के अनूपपुर गांव के रहने वाले महंत रमाकांत दास का शनिवार को निधन हो गया है. बाल्यावस्था से ही वह पनकी हनुमान मंदिर की सेवा कर रहे थे. उनके शिष्य कृष्ण दास ने बताया कि वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.

शनिवार सुबह पूजा-पाठ करने के बाद दलिया खाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. वहीं कुछ देर बाद उन्होंने प्राण त्याग दिए. महंत कृष्ण दास ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बिठूर में किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

ABOUT THE AUTHOR

...view details