उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में बोले भूपेश बघेल, 'देश को दो भागों में बांटने का प्रस्ताव रखने वाले थे सावरकर' - कानपुर समाचार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कानपुर मंगलवार को कानपुर में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने वीर सावरकर के बहाने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सावरकर देश को दो भागों में बांटने का प्रस्ताव रखने वाले थे.

मीडिया से बात करते सीएम भूपेश बघेल.

By

Published : Oct 22, 2019, 11:09 PM IST

कानपुर:जिले में राष्ट्रीय आंदोलन फ्रंट के तत्वाधान में आयोजित गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती समारोह में शिरकत करने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्ममंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सावरकर देश को दो भागों में बांटने का प्रस्ताव रखने वाले थे. गांधी के हत्या में उन्हें साजिशकर्ता के रूप में गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन तकनीकि रूप से अदालत से रिहाई मिल गई.

मीडिया से बात करते सीएम भूपेश बघेल.

कई बार एग्ज़िट पोल गलत साबित होते हैं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कानपुर जिले के एक कार्यक्रम में शिरकत किए. यहां आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश व समाज को गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे क्रांतिकारियों की आवश्यकता है. महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में आए एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर पूरा भरोसा करना सही नहीं है. कई बार एग्ज़िट पोल गलत साबित होते हैं. रिजल्ट आ जाएगा तब सारी चीजें सबके सामने होंगी.

ये भी पढ़ें- महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध के मामले में यूपी नंबर वनः NCRB रिपोर्ट

'बंटवारे में सावरकर ने बीज बोया था'
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सावरकर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश के बंटवारे में सावरकर ने बीज बोया था. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में पूरे देश व समाज का हर वर्ग भय के माहौल में जीने को मजबूर है. सावरकर को गांधी के हत्या में गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन तकनीकि रूप से अदालत से रिहाई मिल गई थी.

'छत्तीसगढ़ में कोई भी नक्सलवादी नेता नेता नहीं है'
बूपेश बघेल ने नक्सलवाद मुद्दे पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि यह सीमावर्ती राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी नक्सलवाद है. छत्तीसगढ़ में कोई भी नक्सलवादी नेता नेता नहीं है. देश में आर्थिक मंदी पर उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में मंदी का असर दिखाई दे रहा है. ये सरकार की नाकामी है.

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, हत्यारों के पोस्टर चस्पा

ABOUT THE AUTHOR

...view details