कानपुर:छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से संबद्ध 617 डिग्री कॉलेजों (सात जिलों में) की पहली, तीसरी व पांचवें सेमेस्टर व पहले से संचालित सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 9 दिसंबर से शुरू होंगी. परीक्षाएं तीन पाली सुबह 8 से 10 बजे तक, 11 से एक बजे और दोपहर दो से शाम चार बजे तक कराई जाएंगी. परीक्षाओं के संबंध में जहां सभी डिग्री कालेजों को सूचनाएं भेज दी गई हैं, वहीं कॉलेज लॉग इन पर छात्रों के रोल नंबर व प्रवेश पत्र अपलोड करा दिए गए हैं. मंगलवार को यह जानकारी विवि के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं परीक्षाओं की जानकारी विवि की वेबसाइट से ले सकते हैं.
सीएसजेएमयू की सेमेस्टर परीक्षाएं 9 दिसंबर से होंगी, 5 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल - छत्रपति शाहू जी महाराज विवि
कानपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) से संबद्ध सात जिले के डिग्री कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आइए जानते हैं पूरा परीक्षा कार्यक्रम.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 5, 2023, 10:39 PM IST
|Updated : Dec 6, 2023, 6:21 AM IST
56 नोडल व 411 परीक्षा केंद्र: विवि की सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर कुछ दिनों पहले जो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, उन्हें लेकर शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने साक्ष्यों के साथ कई सवाल उठाए थे. जिससे विवि के प्रशासनिक अफसरों की छवि भी प्रभावित हुई. ऐसे में मंगलवार को दोबारा सभी परीक्षा केंद्रों की सूची देखी गई और अंतिम रुपये 617 डिग्री कालेजों के लिए 411 परीक्षा केंद्र बनाए गए. वहीं परीक्षाओं की सामग्री रखने व अन्य कार्यों के लिए 56 नोडल केंद्र भी बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर कॉपियां भी भेज दी गई हैं. आठ दिसंबर तक सभी केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा का कनेक्शन विवि के सर्वर रूम से कर दिये जाने के भी आदेश जारी हो गए हैं.
12 से कॉपी स्कैनिंग का काम शुरू होगाःविवि प्रशासन द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद डिजीटल मूल्यांकन कराने की भी पूरी तैयारी कर ली गई है. 12 दिसंबर से ही कॉपियों को स्कैन करने का काम शुरू हो जाएगा. विवि परिसर समेत कुल 15 मूल्यांकन केंद्रों पर डिजीटल मूल्यांकन कराया जाएगा. 27 दिसंबर से मूल्यांकन शुरू हो जाएगा. विवि के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने कहा कि समय से परीक्षाएं कराने के साथ ही हम समय से परिणाम भी जारी कर देंगे.
इसे भी पढ़ें-छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास, पहली बार मिला ए ++ ग्रेड