कानपुर:छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur) में पढ़ने वाले हज़ारों छात्रों को अब अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस के साथ ड्रोन का भी प्रशिक्षण मिलेगा. इसके लिए विवि कैम्पस में आईआईटी कानपुर की मदद से जल्द ही ड्रोन लैब को स्थापित किया जाएगा. इसमें छात्रों के साथ शिक्षकों को भी शिक्षित-प्रशिक्षित (CSJMU students will be drone expert) करने की योजना बन गयी है. साथ ही आईअईटी कानपुर के प्रोफेसर छात्रों ड्रोन तकनीक की बारीकियों के बारे में बताएंगे.
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) और सीएसजेएमयू के बीच इस कवायद को लेकर करार हुआ है. आईआईटी की ओर से अर्थ साइंस विभाग के प्रो. राजीव सिन्हा और सीएसजेएमयू की ओर से कुलपति ने समझौते पर हस्ताक्षर किए और कहा कि अब दोनों ही संस्थानों के विशेषज्ञ एक साथ मिलकर काम करेंगे. विवि सामान्य व प्रोफेशनल स्नातक व परास्नातक कोर्स के साथ छात्र-छात्राओं को वोकेशनल प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर व हुनरमंद बनाने का प्रयास कर रहा है. विवि कैम्पस में पहली बार शुरू हुए कृषि पाठ्यक्रम में ड्रोन का प्रशिक्षण देने की तैयारी की गई.
इसी बीच ड्रोन को लेकर छात्रों के बीच बढ़े रूझान को देखते हुए कुलपति प्रो. विनय पाठक ने सभी छात्र-छात्राओं को ड्रोन प्रशिक्षण देने की तैयारी भी कर ली है. आईआईटी के वैज्ञानिक ड्रोन सेक्टर में बड़े स्तर पर शोध कर रहे हैं. यहां डिफेंस, कृषि, चिकित्सा क्षेत्र में मदद के लिए कई ड्रोन विकसित किए जा रहे हैं.