उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CSJMU Convocation: छात्राओं के नाम होगा CSJMU का हर उच्च पदक - सीएसजेएमयू में 38वां दीक्षान्त समारोह

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) के 38वें दीक्षान्त समारोह की अंतिम फाइनल सूची (CSJMU Convocation medal list) बन गई है. इस में हर महत्वपूर्ण पदक पर छात्राओं का नाम है.

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 3:35 PM IST

कानपुर:छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के 37 वें दीक्षान्त समारोह में छात्राओं का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब मंच पर मेरे अगल-बगल केवल छात्राएं ही दिखेंगीं. कुछ ऐसी ही स्थिति सीएसजेएमयू के 38वें दीक्षान्त समारोह में बन रही है. क्योंकि परीक्षा नियंत्रक की ओर से जो अनंतिम सूची तैयार की गयी है, उसमें कुलाधिपति स्वर्ण पदक से लेकर रजत पदक, कुलपति स्वर्ण पदक समेत अन्य महत्वपूर्ण पदक छात्राओं के नाम ही हैं.

छात्रा अस्मिता त्रिपाठी को मिलेगा स्वर्ण पदकः छात्राओं ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराया है. इस सूची को लेकर विश्व विद्यालय प्रशासन के अफसरों ने आपत्तियां भी मांगी हैं. छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. फिलहाल जो लिस्ट बनी है, उसके मुताबिक एलन हाउस बिजनेस स्कूल रूमा की छात्रा अस्मिता त्रिपाठी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिलेगा. इसके अलावा अस्मिता को दो और पदक दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-सीएसजेएमयू में नए पाठयक्रमों के साथ सीटों में हुई बढ़ोत्तरी



28 या 29 सितंबर में हो सकता दीक्षान्त समारोह:सीएसजेएमयू में 38वां दीक्षान्त समारोह 28 या 29 सितंबर को आयोजित होगा. इस सम्बंध में राजभवन से आदेश जारी हो गए हैं. इसके बाद से विश्वविद्यालय में प्रशासनिक अफसरों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. सालों बाद पहली बार ऐसा होगा, जब एक सत्र में यूनिवर्सिटी द्वारा दो दीक्षान्त समारोह कराये जायेंगे. सीएसजेएमयू के कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने कहा कि विवि में 28 या 29 सितंबर में दीक्षान्त समारोह कराने की योजना बनी है.

इसे भी पढ़ें-CSJMU Convocation: राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा, शिक्षा से सेवा और सेवा से करें समाज का उत्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details