कानपुर:छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के 37 वें दीक्षान्त समारोह में छात्राओं का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब मंच पर मेरे अगल-बगल केवल छात्राएं ही दिखेंगीं. कुछ ऐसी ही स्थिति सीएसजेएमयू के 38वें दीक्षान्त समारोह में बन रही है. क्योंकि परीक्षा नियंत्रक की ओर से जो अनंतिम सूची तैयार की गयी है, उसमें कुलाधिपति स्वर्ण पदक से लेकर रजत पदक, कुलपति स्वर्ण पदक समेत अन्य महत्वपूर्ण पदक छात्राओं के नाम ही हैं.
छात्रा अस्मिता त्रिपाठी को मिलेगा स्वर्ण पदकः छात्राओं ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराया है. इस सूची को लेकर विश्व विद्यालय प्रशासन के अफसरों ने आपत्तियां भी मांगी हैं. छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. फिलहाल जो लिस्ट बनी है, उसके मुताबिक एलन हाउस बिजनेस स्कूल रूमा की छात्रा अस्मिता त्रिपाठी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिलेगा. इसके अलावा अस्मिता को दो और पदक दिए जाएंगे.