उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकलांग महिला के साथ हुई ठगी, बैंक मैनेजर पर लगाया आरोप - kanpur latest news

कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक विकलांग महिला से एक लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. पीड़िता को बैंक के टोल फ्री नंबर पर एटीएम में रुपये फंसने की सूचना दी गई थी. इसके बाद उसके खाते से रुपये निकाल लिए गए.

गोविंदनगर थाना
गोविंदनगर थाना

By

Published : Mar 19, 2021, 6:51 PM IST

कानपुर :जिले के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक विकलांग महिला के साथ लाखों रुपये की ठगी कर ली गई. पीड़िता के खाते से लगभग एक लाख 30 हजार रुपये निकाल लिए गए. दरअसल, पीड़िता को बैंक के टोल फ्री नंबर पर एटीएम में रुपये फंसने की सूचना दी गई. सूचना देने वाले ने पीड़िता से सारी जानकारी ले ली. इसके बाद उसके खाते से रुपये निकाल लिए गए. इस मामले में पीड़िता ने बैंक मैनेजर पर मदद न करने का आरोप लगाया है. गोविंदनगर पुलिस ने 420 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है.

विकलांग महिला के साथ हुई ठगी

इसे भी पढ़ें-हरदोई में 9 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म

बैंक मैनेजर पर मामले को टालने का आरोप

जिले के थाना गोविंदनगर की पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में विकलांग महिला का खाता है. जानकारी के मुताबिक, चार दिन पहले विकलांग महिला गोल्डी गुप्ता 10 हजार रुपये एटीएम से निकालने के लिए गई थी. इस दौरान सर्वर प्रॉब्लम के कारण कैश एटीएम में फंस गया. रुपये एटीएम में फंसने के बाद पीड़िता ने एटीएम कार्ड के टोल फ्री नम्बर पर मामले की शिकायत की. पीड़िता को शक हुआ, तो उन्होंने बैंक मैनेजर को भी इस बात की जानकारी दी. पीड़िता का कहना है कि बैंक मैनेजर ने उन्हें मदद की जगह टरका दिया. बैंक में एप्लिकेशन लिखवाकर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इसे भी पढ़ें-FCI अब सीधे कोटेदारों के तक पहुंचाएंगा अनाज, कालाबाजारी पर लगेगी रोक

बैंक मैनेजर ने कही ये बात

वहीं, इस संबंध में बैंक मैनेजर संदीप मिश्रा का कहना है कि पीड़िता ने स्वयं गलती की है. फिर भी प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द उनकी रकम उनके खाते में लौटाई जाए. फिलहाल गोविंदनगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details