कानपुर :थाना स्वरूप नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने व्हाट्सएप पर गलत डीपी लगाकर धोखे से खाते में पैसे मांगने वाले अभियुक्त को दबोच लिया. पुलिस के अनुसार पंजाब निवासी अभियुक्त ने ठगी के रुपये पत्नी के खाते में भी ट्रांसफर कर दिए थे. पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है.
मामला थाना स्वरूपनगर क्षेत्र का है. स्वरूपनगर निवासी प्रेम मनोहर गुप्ता का भांजा विदेश में रहकर पढ़ाई करता है. एक दिन उनके मोबाइल पर भांजे की डीपी लगे नंबर से संदेश आया और पांच लाख रुपये की डिमांड की गई. इस पर प्रेम मनोहर गुप्ता ने पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
यह भी पढ़ें :सपा की जनसभा में नहीं मिले 500 रुपये और साड़ी तो महिलाएं करने लगीं योगी-मोदी का गुणगान
कुछ दिन बाद जब भांजे से बात हुई तो उसने किसी भी पैसे की डिमांड करने की बात से इंकार कर दिया. यह सुनने के बाद उनके होश उड़ गए. मामले की शिकायत थाना स्वरूपनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच से की गई. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त मनदीप कुमार नि. सिल्वर सिटी एक्सटेशन जीरकपुर थाना जीरकपुर पंजाब को पकड़ लिया.
वादी के HDFC बैंक गोविंदनगर ब्रांच के खाते से अभियुक्त मनदीप कुमार के खाता सं. SBI ब्रांच जीरकपुर पंजाब प्रांत में 05 लाख अभियुक्त के खाते में चले गए थे. अभियुक्त मनदीप कुमार द्वारा उक्त 05 लाख को खाते से निकालकर अन्य खातों में सेव कर दिया गया था.
प्रभारी निरीक्षक स्वरूपनगर व क्राइम ब्रांच ने अभियुक्त मनदीप कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की. अभियुक्त को जेके कैंसर अस्पताल के पीछे वाले गेटके पास मेडिकल कैंपस स्वरूपनगर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई कर रही है.