उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में लोग एक रुपये में तैयार कर रहे हैं मास्क - कानपुर में गरीब लोग बना रहे मास्क खबर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस के चलते बजार में मास्क की कमी हो गई है, जिसके लिए अब डीलरों ने मास्क बनाने के लिए गरीब लोगों का सहारा लिया है. गरीब लोग अपने घरों में एक रुपये में एक मास्क बना रहे हैं. जबकि बाजार में इसकी ब्लैक मार्कटिंग की भी खबरें आ रही हैं.

गरीब लोग बना रहे मास्क
गरीब लोगों से बनवाया जा रहा मास्क.

By

Published : Mar 16, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 11:18 PM IST

कानपुर:पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है, वहीं भारत देश भी इस वायरस के कई मरीज सामने आ चुके हैं. राजधानी समेत अन्य कई महानगरों में कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है. कानपुर महानगर में भी कोरोना को लेकर लोगों के बीच खौफ साफ झलक रहा है, जिससे बचने के लिए लोग मास्क खरीदकर कोरोना वायरस से बचने की जुगत लगा रहे हैं.

गरीब लोगों से बनवाया जा रहा मास्क.
कोरोना वायरस का खौफ इतना ज्यादा है कि मेडिकल स्टोरों से मास्क खत्म हो चुके हैं, जिन मेडिकल स्टोरों में मास्क उपलब्ध है वो मुंह मांगी कीमतों पर बेच रहे हैं. मास्क की भारी मांग को देखते हुए कुछ ऐसे लोग सक्रीय हो गए हैं जो गरीब लोगों को कपड़ा उपलब्ध कराकर उनके घरों में मास्क बनवा रहे हैं.

गरीब लोगों से बनवाया जा रहा मास्क
जिले में जब कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया तो यहां की जनता में मास्क खरीदने की होड मच गई. तो-तीन दिनों में ही सभी मेडिकल स्टोरों में मास्क की किल्लत हो गई, जिन मेडिकल स्टोरों पर मास्क उपलब्ध है वो मुहमांगे दामों पर बेचने लगे. इसका फायदा मास्क बनाने वाले लोगों ने उठाना शुरू कर दिया. वो भी मानकों को ताक पर रखकर कानपुर की कई गलियों में रह रहे गरीब लोगों को मास्क बनाने का सामान दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में अनोखे अंदाज में मनाया जाता है होली का पर्व 'गंगा मेला'

कोरोना वायरस को लेकर मास्क बनाने का ऑर्डर मिला है, मास्क बनाने का कपड़ा मिलता है, जिन्होंने मास्क बनाने का काम दिया है. उनको पच्चीस-पच्चीस की संख्या में दे दिया जाता है.
-सुलेखा, मास्क बनाने वाली महिला

कोरोना वायरस के होने के बाद डीलर ने मास्क बनाने का ठेका दिया हुआ है. यहां पर रहने वाले कई लोगों से मास्क बनवाये जा रहे हैं. हम लोगों को केवल मास्क सिलकर डीलर को देना होता है. इसके बाद वो किसको सप्लाई करता है, इसका पता नहीं है.
-दिनेश कुमार, मास्क बनाने वाले

मार्केट में मास्क की डिमांड बहुत ज्यादा है, लेकिन जितनी मांग है उतना बन नहीं पा रहा है. इन मास्क को सबसे ज्यादा अस्पतालों में दिया जा रहा है.
-मोहम्मद खालिद, मास्क बनवाने वाला ठेकेदार

Last Updated : Mar 16, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details