कानपुर:एनकाउंटर में मारे जा चुके बिकरु कांड के कुख्यात विकास दुबे के किलेनुमा घर को पुलिस द्वारा गिराते हुए सभी ने मीडिया कवरेज में देखा था. वहीं पुलिसिया कार्रवाई में गैंगस्टर का किलेनुमा घर ढहने की अलग ही कहानी दर्ज है. दरअसल मकान ढहाने के बाद तत्कालीन एसओ द्वारा दर्ज कराए गए आर्म्स एक्ट में यह राज खुला है कि पुलिस ने विकास दुबे का घर नहीं गिराया, बल्कि दीवारें छत का भार नहीं सहन कर पाई, जिस वजह से मकान ढह गया. साथ ही इस बात का भी जिक्र किया गया है कि पुलिस ने तो जेसीबी से केवल मलबा ही हटाया था.
बिकरू कांड के बाद ढहाया गया था विकास दुबे का घर
कानपुर एनकाउंटर की घटना के बाद पुलिस ने उसके पैतृक गांव स्थित घर को बुलडोजर से गिरा दिया था. इसके बाद पुलिस उसकी अन्य संपत्तियों की भी जांच कर रही थी. पुलिस इन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई में लगी थी. वहीं पुलिस को इनपुट मिला था कि विकास दुबे के घर में भारी मात्रा में हथियारों और असलहों का जखीरा है. इसको लेकर पुलिस ने अपराधी विकास दुबे के घर को गिराने की कार्रवाई की थी.