कानपुर:1984 सिख दंगों के मामले में एसआईटी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को एसआईटी ने 31 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. गौरतलब है कि पिछले कई माह से एसआईटी आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसआईटी ने पिछले 3 से 4 माह के अंदर कुल 72 आरोपितों में से कुल 32आरोपितों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए 1984 सिख दंगों में एक आरोपी की मौत हो गई थी. अब कोर्ट ने 31 आरोपितों के खिलाफ चार्जसीट दाखिल कर दी है.
बता दें कि 1984 में हुए सिख दंगा मामले में 100 से अधिक मुकदमें दर्ज किए गए थे. इसमें कानपुर के रतनलाल नगर, गोविंद नगर, नंदलाल चौराहा, समेत अन्य कई क्षेत्रों में आगजनी, लूट, डकैती के कई मुकदमें दर्ज किए गए थे. इसमें कुल 94 आरोपितों की गिरफ्तारी होनी थी. जिसमें से 22 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है और 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना था.